अ लेटर टू प्राईम मिनिस्टर (प्रधानमंत्री को खत)

माननीय प्रधानमंत्री जी,

नेशनल हाइवेपर सुरंगे बाद में बनवाईयेगा  । सबसे पहले ये जो नेशनल हाइवे बन रहे उनके दोनों ओर हर जगह साइड रोड बनवाइये, यह अनुरोध है । 


किसानों से जमीन अधिग्रहित करते वक्त कितनी जमीन पर सड़क बनेगी यह बताया जाता है, और उसी वक्त दावा आपत्ति मांगी जाती है । जबकि उस वक्त हाइवे का ड्राइंग सार्वजनिक नही किया जाता #NHAI द्वारा । इससे किसानों को यह मालूम ही नही होता कि उसके खेत के सामने बन रहे हाइवे की ऊंचाई कितनी होगी ।

इसलिए इस मसले पर वो दावा आपत्ति नही कर पाता समय पर, लेकिन जब सड़क फाइनल होते आती है कुछ सालों बाद, तो यह पता चलता है कि हजारों लाखों किसानों के खेत मे आने जाने का रास्ता ही बन्द हो गया है । क्योकि वहां सडक़ की हाइट इतनी हो जाती है कि ट्रेक्टर हार्वेस्टर जैसे खेत मे काम आने वाले अनिवार्य उपकरण खेत मे जा ही नही सकते ।

कमोबेश देश भर में बन रहे हाइवे के आजू बाजू यही हाल  है । इसका एक मात्र उपाय पूरे हाइवे की दोनों ओर सर्विस लेन बनाना ही है । जबकि वर्त्तमान में कुछ जगहों पर ही सर्विस लेन की सुविधा है । सरकार से निवेदन है कि सबसे पहले सारे नेशनल हाइवे की दोनों ओर सर्विस लेन के निर्माण का आदेश तत्काल जारी किया जावे ।

- देश का नागरिक

- रणजित भोसले, 
(मास मीडिया एक्स्पर्ट)
इंदोर, मध्य प्रदेश

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !